DMCA.com Protection Status
top of page

क्या मोबाइल ऍप का भविष्य खतरे में है?

  • Dec 4, 2018
  • 2 min read

Updated: Aug 21, 2019

किसी भी व्यवसाय को अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ता है, खास कर जब ग्राहक अधिकतर मोबाइल का इस्तमाल करते हो, आज एक मोबाइल उमभोक्ता ग्राहक तक पोहोचने के लिए आम तोर पर वेबसाइट और मोबाइल ऍप का इस्तमाल किआ जाता है,


आज हमें कुछ भी जरुरत पड़ने पर या तो हम वेबसाइट पर खोजते है या तो ऍप इनस्टॉल करते है, वेबसाइट पर खोजना आसान और सीधा तरीका है, पर ये यूजर एक्सपेरिएंस नहीं देता वही ऍप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ता है,


आज तेज़ी के जमाने में डाउनलोड करना समय खपता है साथ ही मोबाइल की मेमोरी भी कम करता है, और हर बार ऍप को अपडेट करना भी एक झंझट है, इसका उपाए आज निकाला जा रहा है और ऐसे में PROGRESSIVE WEB APP चलन में लायी जा रही है,



क्या है PROGRESSIVE WEB APP ?


यह ब्राउज़र में खुलने वाली वो वेबसाइट है जो बिलकुल ऍप जैसी लगती है और वैसे ही काम करती है, ये होती तो वेबसाइट है पर ऍप के रूप में , इसे ऍप स्टोर से डाउनलोड नहीं करना पड़ता, और ये नेट के स्लो चलने पर भी ठीक से काम करती है, मोबाइल की मेमोरी बचती है और हमेसा अपडेट रहती है,


PROGRESSIVE WEB APP किसी एक मोबाइल के लिए सिमित नहीं रहती मतलब आपको एप्पल या एंड्राइड के लिए अलग अलग ऍप बनाने की जरुरत नहीं है, और इसको बनाना भी सस्ता पड़ता है, कोई भी बिज़नेस अब एक वेबसाइट और उसी वेबसाइट का एक ऍप बनाने में पैसे लगाना नहीं चाहता और क्यों लगाए जब वेबसाइट ही ऍप का काम करती है,


एक सर्वे से पता चला की एक मोबाइल यूजर महीने में 1 ऍप भी डाउनलोड नहीं करता और एक यूजर के पास मोबाइल में 20 ऍप ही होते है,

यही कारन है की आज flipkart जैसी कंपनी ऍप पर भरोसा न करके अपनी वेबसाइट को ही मोबाइल ऍप के लुक में पेश करती है और ये आसान भी है यूजर के लिए भी, कंपनी के लिए भी


इसे ऐसे समझ सकते है मुझे एक मोबाइल लेना है और मुझे नहीं पता की सस्ता मोबाइल flipkart पर है या snapdeal पर या किसी और वेबसाइट पर तो ऐसे में हर किसी का ऍप डाउनलोड करके चेक नहीं कर सकते आसान है की वेबसाइट पर सर्च करो, और अब तो वेबसाइट का भी ऍप जैसा शॉर्टकट आइकॉन आता है जो की काफी आसान और बिना झंझट का है


आज दर्ज़नो कंपनी मोबाइल ऍप की जगह PROGRESSIVE WEB APP पर अपना धयान लगा रही है, थोड़ी थोड़ी कमिया दोनों में है पर भविष्या को देखा जाये जहां आदमी के पास समय की कमी है तो मोबाइल ऍप का भविष्या खतरे में लगता है.

Comments


bottom of page